प्रतिभा, परंपरा और संस्कृति का उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम “उमंग “का सफल आयोजन

Spread the love

दुर्ग। शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली,दुर्ग, छ.ग. में सत्र 2025-26 के अंतर्गत दिनांक 07 जनवरी 2026, बुधवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम ” उमंग ” का आयोजन महाविद्यालय परिसर में अत्यंत गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री ललित चंद्राकर जी ,उपाध्यक्ष ,कैबिनेट मंत्री दर्जा, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण एवं विधायक दुर्ग ग्रामीण रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विधि यादव, अध्यक्ष,जनभागीदारी समिति, शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली द्वारा की गई।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राकेश राजू जंघेल ,मंडल अध्यक्ष, (मरौदा–पुरैना), श्री अनुपम एकनाथ साहू (मंडल अध्यक्ष, रिसाली) एवं श्रीमती सितारा देवी ,बूथ अध्यक्ष, वार्ड क्र-13, टंकी मरोदा) एवं महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के सभी सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का  शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। तत्पश्चात राज्यगीत के गायन एवं अतिथियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में प्राचार्य द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन एवं स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि माननीय विधायक जी का निरंतर सहयोग महाविद्यालय को प्राप्त होता रहा है। जिससे संस्था सतत् प्रगति की ओर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद के क्षेत्र में भी विद्यार्थियों का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा है। साथ ही विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के माध्यम से छात्र- छात्राओं के हित एवं सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।


मुख्य अतिथि माननीय श्री ललित चंद्राकर जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ- साथ सांस्कृतिक गतिविधियाँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार प्राप्ति पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। माननीय ललित चंद्राकर जी ने कहा कि वार्षिकोत्सव का सभी छात्र- छात्राओं को बेसब्री से इंतजार रहता है। साल भर की गतिविधियों में अपनी निपुणता साबित करने के बाद जब उन्हें इस अवसर पर सम्मानित किया जाता है तो उन्हें और आगे बड़ने की प्रेरणा मिलती है, साथ ही समाज एवं युवाओं के बीच एक सकारात्मकता आती है। ऐसे कार्यक्रम समाज परिवार एवं युवाओं को नेक काम करने के लिए प्रेरित करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान शैक्षणिक, खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, उड़ीसा, असम एवं दक्षिण भारत आदि विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के श्री डामन लाल साहू द्वारा प्राचार्य महोदया को स्वनिर्मित काष्ठ से बना महाविद्यालय का प्रतीक चिन्ह (मोनो) भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ममता एवं श्री शंभू प्रसाद निर्मलकर तथा आभार प्रदर्शन श्री नूतन कुमार देवांगन द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी, पालक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?