बालोद में बड़ा हादसा टला: रेलवे अंडरब्रिज से 40 फीट नीचे गिरे दो बाइक सवार

Spread the love

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां रेलवे अंडरब्रिज से करीब 40 फीट नीचे दो बाइक सवार युवक सीधे रेलवे ट्रैक पर गिर गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त दोनों युवक बाइक से गुजर रहे थे, तभी संतुलन बिगड़ने से वे नीचे गिर पड़े।

एक युवक पटरी पर, दूसरा नाली में गिरा

हादसे के बाद एक युवक सीधे रेलवे पटरी पर गिरा, जबकि दूसरा पास की नाली में पानी के बीच जा गिरा। गिरने से दोनों युवकों के पैरों में गंभीर फ्रैक्चर हो गया। दर्द से कराहते युवक मदद के लिए चिल्लाते रहे।

लोको पायलट की सूझबूझ से टली अनहोनी

इसी दौरान पटरी पर आ रही मालगाड़ी के लोको पायलट ने नीचे गिरे युवकों को देख लिया। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाया, जिससे ट्रेन समय रहते रुक गई और बड़ा हादसा टल गया।

घायलों की मौके पर की गई मदद

ट्रेन रुकने के बाद लोको पायलट और अन्य कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायल युवकों की मदद की। घायलों को प्राथमिक सहायता दी गई और बाद में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रेलवे ट्रैक पर गिरे युवक और समय पर रुकी ट्रेन दिखाई दे रही है। लोग लोको पायलट की सतर्कता और सूझबूझ की सराहना कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?