
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट, बदसलूकी और अमानवीय व्यवहार के मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना क्षेत्र में आक्रोश का कारण बनी हुई थी, जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया।

प्रदर्शन के दौरान महिला आरक्षक से बदसलूकी
जानकारी के अनुसार, यह घटना तमनार ब्लॉक में JPL कोयला खदान के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के दौरान हुई। प्रदर्शन के समय भीड़ ने एक महिला आरक्षक के साथ न केवल मारपीट की, बल्कि उसकी वर्दी भी फाड़ दी और उसे अर्धनग्न कर दिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला और गंभीर हो गया।

मुख्य आरोपी समेत 6 की गिरफ्तारी
पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी चित्रसेन साव निवासी झरना सिदार पारा सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में—
•चित्रसेन साव
•मंगल राठिया
•चिनेश खमारी
•प्रेमसिंह राठिया
•कीर्ति श्रीवास (सभी निवासी ग्राम आमगांव)
•वनमाली राठिया निवासी ग्राम झरना
शामिल हैं।

आरोपियों का निकाला गया जुलूस
गिरफ्तारी के बाद महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों ने आरोपियों का सिग्नल चौक से जुलूस निकाला। इस दौरान आरोपियों के चेहरे पर कालिख पोती गई और उन्हें चप्पलों की माला पहनाई गई। जुलूस के दौरान “पुलिस हमारी बाप है” और “वर्दी फाड़ना पाप है” जैसे नारे भी लगवाए गए।


