पल भर में बदला हालात:– नदी में कूदी युवती, कोतवाली पुलिस की बहादुरी से बची जान…

Spread the love

दुर्ग// कोतवाली थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नदी में कूद गई एक युवती की जान बचाकर सराहनीय कार्य किया है। पुलिस की सतर्कता और तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना पुलिस को 112 आपात सेवा के माध्यम से सूचना मिली कि एक अज्ञात युवती नदी के किनारे काफी देर से संदिग्ध अवस्था में बैठी हुई है। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी नवीन राजपूत ने तत्काल पेट्रोलिंग पार्टी को मौके पर भेजकर स्थिति की तस्दीक करने के निर्देश दिए।
मौके पर पूछताछ के दौरान युवती अचानक नदी में कूद गई। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने बिना समय गंवाए तुरंत नदी में उतरकर युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। भीगे कपड़ों की अवस्था में युवती को थाना लाया गया, जहां प्रारंभिक पूछताछ के दौरान वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थी।
पुलिस द्वारा आसपास के थानों में युवती की तस्वीर भेजकर पहचान कराई गई, जिसके बाद उसकी पहचान पूनम श्रीवास्तव (उम्र 40 वर्ष), निवासी मोहन नगर, थाना के पीछे, दुर्ग के रूप में हुई। तत्पश्चात पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क कर युवती को उसके भाई मनीष श्रीवास्तव एवं माता के सुपुर्द कर दिया।
इस सराहनीय कार्य में कोतवाली थाना के प्रधान आरक्षक अजय विश्वकर्मा, आरक्षक प्रशांत पाटनकर, थामसन पीटर, जावेद खान एवं विकास तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?