तमनार हिंसा की एक और खबर आई सामने, आंदोलनकारियों ने की महिला आरक्षक से बदसलूकी

Spread the love

रायगढ़। लैलूंगा विधानसभा के तमनार ब्लॉक में जिंदल उद्योग को आबंटित गारे पेलमा सेक्टर-1 कोयला खदान के विरोध में चल रहे आंदोलन के दौरान हुई हिंसा की एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। खबर सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों की चुप्पी पर सवाल उठने लगे हैं। बताया जा रहा है कि 27 दिसंबर को आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच एक सड़क दुर्घटना के बाद विवाद बढ़ गया था। मामला इतना गंभीर हो गया कि पथराव और आगजनी के साथ पुलिस अधिकारियों से बदसलूकी की गई। इस दौरान एक एसडीओपी, तमनार थाना प्रभारी कमला पुसाम और एक महिला आरक्षक को निशाना बनाया गया।

महिला आरक्षक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, कपड़े भी फाड़ दिए प्रदर्शनकारियो ने

हाथ जोड़कर दया की भीख मांग रही महिला आरक्षक

खबर के अनुसार महिला आरक्षक के साथ बर्बरता करते हुए आंदोलनकारी उसके कपड़े फाड़ रहे और अपमानित कर रहे है।  महिला आरक्षक हाथ जोड़कर दया की भीख मांगती नजर आ रही है। घटना के बाद भले ही प्रशासन और आंदोलनकारियों के बीच बातचीत से आंदोलन समाप्त हो गया हो, लेकिन इस शर्मनाक वीडियो ने पूरे मामले को फिर से चर्चा में ला दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?