
रायपुर। नए साल के जश्न के बीच राजधानी रायपुर के एक बड़े होटल में जमकर बवाल हो गया। लभांडी स्थित होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट में आयोजित न्यू ईयर पार्टी के दौरान कारोबारियों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में मामूली बात को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया।
जमकर हुआ हंगामा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले लात-घूंसे चले और बाद में दोनों पक्षों के लोग बेल्ट उतारकर एक-दूसरे पर हमला करने लगे। मारपीट के दौरान उनके साथ आई महिलाएं बीच-बचाव करती नजर आईं। करीब एक घंटे तक होटल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। बाद में होटल मैनेजमेंट और अन्य लोगों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, दोनों पक्षों की ओर से थाने में किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

शराब और मनोरंजन के बीच मना न्यू ईयर
पुलिस प्रशासन की सख्ती के बावजूद राजधानी के बड़े होटलों, फार्महाउस और क्लबों में नए साल का जश्न देर रात तक चलता रहा। आयोजकों ने विदेशी शराब, ऑर्केस्ट्रा और मनोरंजन की विशेष व्यवस्थाएं की थीं। शहर के कई इलाकों में देर रात से अल सुबह तक जश्न का माहौल बना रहा।
हरियाणा से लाई गई शराब जब्त
न्यू ईयर पार्टी में खपाने के लिए हरियाणा से लाई गई शराब पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। अंबिकापुर से लगे कांतिप्रकाशपुर इलाके में एक किराए के मकान से अंग्रेजी शराब ब्लैक डॉग की 300 पेटी बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने वाहन समेत शराब जब्त कर आरोपी मौरभ सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले भी शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। नए साल के जश्न के बीच राजधानी और प्रदेश के अन्य हिस्सों में इस तरह की घटनाओं ने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

