छत्तीसगढ़ में स्टेनोग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर व सहायक ग्रेड 3 सहित कई पदों की योग्यताएं बदली, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

Spread the love

रायपुर 27 दिसंबर 2025। छत्तीसगढ़ के सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने राज्य शासन के विभिन्न विभागों में सीधी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता के नए और संशोधित मानक तय कर दिए हैं। 26 दिसंबर 2025 को जारी इस आदेश के अनुसार अब शीघ्रलेखक, डाटा एंट्री ऑपरेटर और चपरासी जैसे पदों के लिए योग्यता बढ़ा दी गई है।

विभिन्न पदों के लिए नई शैक्षणिक योग्यता

अब इन पदों पर भर्ती के लिए निम्नलिखित योग्यताएं अनिवार्य होंगी:

पद का नामनई निर्धारित शैक्षणिक योग्यताअन्य अनिवार्य कौशल
शीघ्रलेखक (Stenographer)12वीं पास (10+2)100 शब्द प्रति मिनट की शीघ्रलेखन गति + प्रमाण पत्र
डाटा एंट्री/कंप्यूटर ऑपरेटर12वीं पास (10+2)1 वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा + 8,000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा गति
स्टेनो टाइपिस्ट12वीं पास (10+2)60 शब्द प्रति मिनट की शीघ्रलेखन गति
सहायक ग्रेड-312वीं पास (10+2)1 वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा + 5,000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा गति
वाहन चालक (Driver)8वीं पासवैध ड्राइविंग लाइसेंस
भृत्य/चौकीदार (Peon)8वीं पास

प्रमुख बदलाव और उद्देश्य

  • योग्यता में वृद्धि: पहले इनमें से कई तृतीय श्रेणी के पदों के लिए 10वीं या पुरानी हायर सेकेंडरी को आधार माना जाता था, लेकिन अब 12वीं पास होना अनिवार्य कर दिया गया है।
  • पारदर्शिता: शासन का लक्ष्य भर्ती प्रक्रिया को अधिक स्पष्ट और पारदर्शी बनाना है ताकि योग्य अभ्यर्थियों को सही अवसर मिल सके।ज़्यादा जानेंवाहनताज़ा खबरयात्रा समाचारडिजिटल मार्केटिंग सेवाचोरी विरोधी उपकरणपत्रकारिता पाठ्यक्रमस्थानीय समाचारमनोरंजन समाचारइलेक्ट्रिक कार एक्सेसरीज़मोबाइल फ़ोन
  • एकसमान मानक: अब प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों और विभागों में इन पदों के लिए एक ही तरह के शैक्षणिक मानक लागू होंगे।

नोट: चतुर्थ श्रेणी के पदों (जैसे भृत्य और चौकीदार) के लिए न्यूनतम योग्यता अब 8वीं पास तय की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?