रायपुर एयरपोर्ट पर ऑन-ड्यूटी TI का धार्मिक आस्था प्रदर्शन पड़ा भारी

Spread the love

दुर्ग। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। हाल ही में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का मुद्दा उठाया था

Raipur news: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। इस वीडियो में एयरपोर्ट पर तैनात ऑन-ड्यूटी थाना प्रभारी (TI) बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को सलामी देने के बाद उनके पैर छूते नजर आ रहे हैं। वीडियो के वायरल होते ही यह मामला प्रशासनिक कार्रवाई तक पहुंच गया। जानकारी के अनुसार, जब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे, उस समय वहां सुरक्षा व्यवस्था में तैनात TI मनीष तिवारी ने पहले उन्हें सलामी दी और फिर उनके पैर छू लिए। इस पूरे घटनाक्रम को किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।

धीरेंद्र शास्त्री के पैर छूना पड़ा भारी

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे। पुलिस विभाग के सेवा नियमों के मुताबिक, ड्यूटी के दौरान वर्दीधारी अधिकारी का इस तरह किसी धार्मिक गुरु के प्रति व्यक्तिगत आस्था प्रदर्शित करना वर्दी की गरिमा और आचार संहिता के खिलाफ माना जाता है। इसी को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने TI मनीष तिवारी को तत्काल लाइन अटैच कर दिया।

Raipur news: वर्दी की गरिमा बनाए रखने पर जोर

पुलिस विभाग का कहना है कि ड्यूटी के समय किसी भी अधिकारी को निष्पक्ष और पेशेवर आचरण का पालन करना होता है। व्यक्तिगत विश्वास और आधिकारिक जिम्मेदारियों के बीच एक स्पष्ट सीमा तय है। इसी वजह से यह कार्रवाई वर्दी के सम्मान और संस्थागत अनुशासन को बनाए रखने के लिए की गई है।

Raipur news: रायपुर कथा के लिए पहुंचे हैं धीरेंद्र शास्त्री

गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रायपुर में कथा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं। उनके देशभर में लाखों अनुयायी हैं और उनकी कथाओं में भारी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं। वह अक्सर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी अपनी राय रखते रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?