अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बड़ी कार्रवाई सामने आई है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो को सीतापुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और विधायक रामकुमार टोप्पो के खिलाफ आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी की थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस मामले में एक दिन पहले शिकायत के आधार पर सीतापुर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आकांक्षा टोप्पो को हिरासत में ले लिया और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पुलिस का एक्शन
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी प्रथम दृष्टया कानून व्यवस्था और जनप्रतिनिधियों की गरिमा के खिलाफ पाई गई है। इसी आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।



