
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में देर रात एक युवक और युवती द्वारा नशे की हालत में सड़क पर किए गए हाई-वोल्टेज ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना CSEB थाना क्षेत्र के पास की बताई जा रही है, जहां दोनों ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया।
मॉल से निकलते ही शुरू हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, युवक और युवती स्थानीय मॉल से कार में सवार होकर निकले थे। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि कार सड़क पर रोक दी गई और दोनों बाहर निकल आए।
बीच सड़क पर थप्पड़ और आत्महत्या की धमकी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नशे में धुत युवती ने युवक को बीच सड़क पर थप्पड़ मारा और ड्रामेटिक अंदाज में कार के सामने कूदकर जान देने की धमकी देने लगी। युवक उसे शांत कराने की कोशिश करता रहा, लेकिन युवती का हंगामा थमता नजर नहीं आया।

राहगीर की गाड़ी को पहुंचाया नुकसान
हंगामे के दौरान दोनों ने एक राहगीर की SUV को भी नुकसान पहुंचाया। पीड़ित वाहन चालक ने घटना की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया।
वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी
घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और युवक-युवती दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का बयान
पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो और शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। दोनों के नशे में होने की पुष्टि के लिए मेडिकल जांच कराई जा रही है, वहीं सार्वजनिक स्थान पर हंगामा और वाहन क्षति के आरोपों की भी जांच की जा रही है।

