रायपुर में ड्रग्स पार्टी: टेबल पर 19 लाइन, कैश और क्रेडिट कार्ड, गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश

Spread the love

अमलीडीह इलाके से जुड़ा बताया जा रहा 17 सेकेंड का वीडियो, युवक-युवती कैमरे के सामने नशे का प्रदर्शन करते नजर आए

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर ड्रग्स से जुड़ा वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 17 सेकेंड के इस वीडियो में एक युवक और युवती खुलेआम नशीले पदार्थ, नकदी और क्रेडिट कार्ड के साथ दिखाई दे रहे हैं। मामला अमलीडीह इलाके से जुड़ा बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने जांच कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

वायरल वीडियो में एक टेबल पर संदिग्ध नशीले पदार्थ की 19 लाइन साफ नजर आ रही हैं। टेबल पर 500-500 रुपए के नोट, एक क्रेडिट कार्ड और मोबाइल फोन भी रखे हुए हैं। वीडियो में युवक मोबाइल पर किसी से बातचीत करता दिख रहा है, जबकि युवती खुद कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड करती हुई नजर आती है और अपशब्दों का प्रयोग करती है। प्रारंभिक तौर पर जिस ड्रग्स की लाइन दिखाई दे रही है, उसे MDMA या कोकीन होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही होगी।

यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हुआ, पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गया। रायपुर पुलिस ने वीडियो के स्रोत, इसमें दिख रहे युवक-युवती की पहचान और घटना के स्थान की पुष्टि के लिए जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो के आधार पर तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और संबंधित क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि राज्य में नशे के खिलाफ कार्रवाई लगातार तेज की जा रही है। पिछले दो महीनों में पुलिस ने ड्रग्स नेटवर्क पर एंड-टू-एंड जांच शुरू की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऐसे वीडियो को गंभीरता से लिया जा रहा है और दोषियों तक पहुंचकर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि नशे को बढ़ावा देने या उसका खुलेआम प्रदर्शन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

गौरतलब है कि रायपुर में इससे पहले भी ड्रग्स से जुड़े वीडियो सामने आ चुके हैं। करीब छह महीने पहले इसी तरह के मामलों के बाद पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 79 ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया था। इस दौरान करोड़ों रुपए की ड्रग्स और अन्य सामान जब्त कर आरोपियों को जेल भेजा गया था। उस कार्रवाई के बाद कुछ समय के लिए नशे के कारोबार पर अंकुश लगा, लेकिन नए साल और पार्टी सीजन को देखते हुए राजधानी में ड्रग्स नेटवर्क के फिर से सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही है।

विशेषज्ञों के मुताबिक MDMA जैसे सिंथेटिक ड्रग्स युवाओं के बीच तेजी से फैल रहे हैं। यह नशा कुछ समय के लिए उत्तेजना और मदहोशी देता है, लेकिन अधिक मात्रा में सेवन जानलेवा भी साबित हो सकता है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच पूरी होने के बाद ड्रग्स की सप्लाई चेन और इससे जुड़े अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?