
कपसदा |
संदीपनी एकेडमी अछोटी, दुर्ग की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा “सशक्त भारत के लिए युवा” विषय पर एक विशेष जागरूकता एवं सेवा कार्यक्रम का सफल आयोजन ग्राम कपसदा में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र निर्माण, सामाजिक चेतना, नेतृत्व क्षमता तथा नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता विकसित करना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत नित्यकर्म के पश्चात प्रभात फेरी के साथ की गई। इसके पश्चात परियोजना कार्य के अंतर्गत NSS स्वयंसेवकों द्वारा कपसदा बाजार चौक की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
बौद्धिक परिचर्चा सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. श्रीकांत प्रधान (सहायक प्राध्यापक, राजनीति विज्ञान, डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय, भिलाई-3) उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि “देश की प्रगति में युवाओं की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। यदि युवा अपनी ऊर्जा, ज्ञान और नवाचार को सकारात्मक दिशा में लगाएँ, तो भारत को सशक्त, आत्मनिर्भर एवं विकसित राष्ट्र बनने से कोई नहीं रोक सकता।” उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना को युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण का सशक्त माध्यम बताया।
कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण, डिजिटल साक्षरता, नशा-मुक्ति, मानसिक स्वास्थ्य तथा स्वास्थ्य शिविर से संबंधित गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई। NSS स्वयंसेवकों ने अनुशासन, समर्पण और उत्साह के साथ सभी गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता निभाई।
संध्या बेला में गांव के बच्चों एवं NSS स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के संचालक श्री महेंद्र चौबे, प्रशासनिक अधिकारी श्री सुधीर तिवारी, प्राचार्या डॉ. स्वाति श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष डॉ. संध्या पुजारी, आईटीआई हेड श्री डीगेश कुमार साहू, NSS अधिकारी श्रीमती पी. नागरत्नम, सुश्री रेनू साहू, श्री विजय पाटिल, श्री भागीरथी साहू, श्री रविशंकर, श्री विवेक कुमार गौतम, श्री अवध वर्मा सहित सभी NSS स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा।


