
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग जिले के पद्मनापुर थाना क्षेत्र में स्कूली छात्रों के बीच पुरानी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया। आपसी विवाद के चलते हुई चाकूबाजी की घटना में एक छात्र और उसके बड़े भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, खालसा स्कूल के एक छात्र का किसी दूसरे स्कूल में पढ़ने वाले छात्र से कुछ समय पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उस समय मामला शांत हो गया था, लेकिन दूसरे स्कूल का छात्र मन में रंजिश पाले बैठा रहा। बदला लेने की नीयत से उसने अपने 10 से 11 साथियों को इकट्ठा किया और 19 दिसंबर को अचानक छात्र पर चाकू से हमला कर दिया।
हमला इतना अचानक और उग्र था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आरोपियों ने छात्र के पैर में चाकू से वार किया, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा।
बीच-बचाव करने आए बड़े भाई पर भी किया चाकू से हमला
घटना की सूचना मिलते ही छात्र का बड़ा भाई केशव राजपूत मौके पर पहुंचा और विवाद शांत कराने व लड़ाई की वजह पूछने की कोशिश की। इसी दौरान आरोपियों ने केशव पर भी चाकू से हमला कर दिया। हमले में केशव को गंभीर चोटें आई हैं। उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है।
मामूली कहासुनी से शुरू हुआ था विवाद
घायल छात्रों ने बताया कि यह पूरा मामला एक मामूली कहासुनी से शुरू हुआ था। इससे पहले भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हो चुके थे, लेकिन इस बार मामला चाकूबाजी जैसी गंभीर वारदात में बदल गया। सभी आरोपी 11वीं और 12वीं कक्षा में अलग-अलग स्कूलों में पढ़ने वाले नाबालिग छात्र बताए जा रहे हैं।
आपराधिक प्रवृत्ति के बताए जा रहे आरोपी, फरार
पुलिस के अनुसार, चाकू से हमला करने वाले छात्र पहले से ही आपराधिक प्रवृत्ति के बताए जा रहे हैं। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पद्मनापुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस और स्कूल प्रबंधन दोनों ही छात्रों से पूछताछ कर रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक, करीब 8 से 10 आरोपियों ने मिलकर छात्र के साथ मारपीट की थी। सुलह की बात कहकर चर्च के सामने बुलाया गया, जहां विवाद बढ़ने पर चाकू से हमला किया गया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।



