
नवा रायपुर, 19 दिसंबर 2025
छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज करने को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। राज्य शासन द्वारा तैयार किए गए “विद्या समीक्षा केंद्र” मोबाइल ऐप को अब प्रदेश के सभी 26 जिलों में लागू करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय, महानदी भवन नवा रायपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह ऐप वर्तमान में 7 जिलों में लागू था, जहाँ शिक्षक नियमित रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं। इसके सकारात्मक परिणामों को देखते हुए शासन ने इसे पूरे प्रदेश में विस्तार देने का निर्णय लिया है।
निर्देशों में कहा गया है कि सभी संभागीय संयुक्त संचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि अपने-अपने क्षेत्र में शिक्षक एवं विद्यार्थी नियमित रूप से “विद्या समीक्षा केंद्र” ऐप में उपस्थिति दर्ज करें। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
शासन ने स्पष्ट किया है कि भारत सरकार के निर्देशानुसार शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की प्रतिदिन की उपस्थिति की जानकारी शिक्षा मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय विद्या समीक्षा केंद्र को भेजी जाएगी, जिसकी नियमित समीक्षा भी की जाएगी।

