
पखांजूर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां मोबाइल फोन को लेकर पिता की डांट से आहत एक नाबालिग बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना बांदे थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है।

मोबाइल को लेकर हुई कहासुनी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोबाइल फोन को लेकर पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को डांट दिया था। इस बात से वह काफी आहत हो गई। आज सुबह जब घर में कोई मौजूद नहीं था, तब उसने घर के भीतर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही बांदे थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पंचनामा कार्रवाई की। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।
