कांकेर में धर्मांतरण को लेकर तनाव: सरपंच के पिता के शव दफन पर बवाल, दो पक्षों में जमकर मारपीट

Spread the love

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में धर्मांतरित व्यक्ति के शव दफन को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। मामले में दो पक्षों के बीच झूमाझटकी और मारपीट हो गई, जिसमें कई ग्रामीणों के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, जिसे देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

पूरा मामला आमाबेड़ा क्षेत्र के बड़े तेवड़ा गांव का है। जानकारी के अनुसार, गांव के सरपंच रजमन सलाम के पिता चमराराम सलाम का रविवार को इलाज के दौरान अस्पताल में निधन हो गया था। सरपंच द्वारा अपने पिता का कफन-दफन गांव में ही कर दिया गया, जिसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया।

शव निकालने की मांग पर बढ़ा विवाद

मंगलवार को पुलिस-प्रशासन ने दोनों पक्षों के बीच सहमति बनाने का प्रयास किया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया। बुधवार को ग्रामीणों ने धर्मांतरित व्यक्ति का शव कब्र से बाहर निकालने की मांग करते हुए विरोध तेज कर दिया। इस दौरान शव निकालने की कोशिश भी की गई, जिसे पुलिस ने रोक दिया।

झूमाझटकी में कई घायल

विरोध के दौरान दोनों पक्षों में झूमाझटकी हो गई, जिसमें कुछ ग्रामीणों के साथ मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं। हालात बिगड़ते देख वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मोर्चा संभाला। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन के अनुसार फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन एहतियातन पुलिस निगरानी बनाए हुए है। बताया जा रहा है कि जिले में इससे पहले भी धर्मांतरण से जुड़े शव दफन को लेकर विवाद सामने आ चुके हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?