
मवेशी बाजार जा रहे थे तीनों युवक, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय**
बालोद |
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ मवेशी बेचने बाजार जा रहे तीन ग्रामीणों को कुछ युवकों ने रास्ते में रोककर बुरी तरह पीटा। लाठी, डंडे और बेल्ट से की गई पिटाई के बाद आरोपियों ने ‘शुद्धीकरण’ का हवाला देकर उन पर अमानवीय हरकतें भी कीं। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रात 11 बजे पिकअप रोककर हमला
धमतरी जिले के रांवा गांव निवासी वेदप्रकाश साहू (30), सतीश साहू (31) और बलराम साहू (55) पिकअप में करहीभदर मवेशी बाजार जा रहे थे। जैसे ही वाहन ग्राम भरदा के पास पेंवरा मोड़ पहुंचा, कुछ अज्ञात युवक अचानक बीच सड़क पर आ गए और पिकअप रुकवा दी।
गाड़ी की चाबी निकालते ही आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और तीनों को नीचे उतारकर लात-घूंसों, चूड़े और बेल्ट से मारना शुरू कर दिया।
“गाय तस्करी” का शक बताकर पिटाई
पीड़ितों का कहना है कि युवकों ने उन पर गाय तस्करी का शक जताते हुए बिना कुछ सुने पिटाई की। वे लगातार यह बताते रहे कि वे किसान हैं और बाजार में मवेशी बेचने जा रहे हैं, लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि बेल्ट और डंडों से पीठ, हाथ, पैरों और चेहरे पर लगातार वार किए जा रहे हैं।

पेशाब कर ‘शुद्धीकरण’ की कोशिश
घटना का सबसे अमानवीय हिस्सा तब सामने आया जब हमलावरों ने ‘शुद्धीकरण’ का हवाला देकर पीड़ितों पर पेशाब किया। ग्रामीणों ने बताया कि वे बार-बार छोड़ देने की विनती करते रहे, लेकिन हमला जारी रहा।
गंभीर चोटें, एक का पैर फ्रैक्चर
हमलावरों से किसी तरह बचकर तीनों घायल गुरूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे और परिजनों को सूचना दी। बाद में गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें धमतरी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वेदप्रकाश के माथे, पीठ और घुटनों पर गहरी चोट
बलराम की पीठ और दोनों घुटनों पर चोट
सतीश का सिर फूटा, कान के पास चोट, घुटने में गहरे जख्म और एक पैर फ्रैक्चर
CCTV और मोबाइल लोकेशन से पुलिस की तलाश
गुरूर थाना प्रभारी सुनील तिर्की ने बताया कि अज्ञात युवकों पर अपराध दर्ज कर लिया गया है। घटना स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच की जा रही है। मोबाइल लोकेशन की मदद से हमलावरों की पहचान की कोशिश जारी है।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

