अंबिकापुर में युवक ने लगाई फांसी, मौत से पहले बनाया भावुक वीडियो; तीन युवकों पर प्रताड़ना का आरोप.. वीडियो वायरल

Spread the love

अंबिकापुर | अपडेटेड अभी

अंबिकापुर में एक 25 वर्षीय युवक ने कथित तौर पर तीन युवकों की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मौत से कुछ देर पहले युवक ने मोबाइल पर एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपनी स्थिति बताते हुए तीन लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।

घर में मिला फांसी पर झूलता शव

बौरीपारा निवासी परम तिवारी शनिवार की शाम अपने कमरे में फंदे से लटका मिला। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। इस बीच युवक द्वारा रिकॉर्ड किया गया 1 मिनट 22 सेकंड का वीडियो सामने आया, जिसने पूरे मामले को गंभीर बना दिया है।

जिम से लौटते समय शुरू हुआ झगड़ा

जानकारी के अनुसार, परम 5 दिसंबर की शाम अग्रसेन चौक के पास स्थित जिम गया था। बाहर निकलते समय वह अपने दोस्त राजेश के साथ था। वहीं उन्हें एक अन्य परिचित मिला, जिसके बाद तीनों अग्रसेन चौक की ओर बढ़े। रास्ते में कुछ युवकों के बीच विवाद हुआ, जिसमें परम और उसके दोस्त बीच-बचाव करते दिखे।

विवाद शांत होने पर सभी अपने घर लौट गए।

आरोप – तीन युवक घर पहुंचकर कर रहे थे धमकी

परिजनों का कहना है कि झगड़े के कुछ ही समय बाद विवाद करने वाले तीन युवक परम के घर पहुंच गए और उसके माता-पिता व भाई से मारपीट की धमकी देने लगे। इसी बात से घबराकर परम ने यह कदम उठाया।

वीडियो में क्या कहा परम तिवारी ने?

अपने रिकॉर्ड किए वीडियो में परम साफ तौर पर कहता है:

वह जिम से लौट रहा था तभी विवाद हुआ

बाद में तीन युवक घर आकर उसके परिवार को गाली दे रहे थे

उसे और उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी गई

अपनी मौत का जिम्मेदार उसने तीन युवकों को ठहराया

वीडियो में बताए गए नामों का पुलिस सत्यापन कर रही है।

पुलिस जांच जारी

CSP राहुल बंसल ने बताया कि वीडियो में किए गए आरोपों की बारीकी से जांच की जा रही है। जिन युवकों के नाम लिए गए हैं, उन्हें पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके अलावा परम के दोस्तों और परिवार से भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि वीडियो और गवाहों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?