
दुर्ग-भिलाई |
सेक्टर-6 की पुरानी और जर्जर पानी टंकी पर शनिवार शाम दो युवक चढ़ गए, लेकिन यह रोमांच उन्हें भारी पड़ गया। नीचे उतरते समय अचानक जंग लगी लोहे की सीढ़ी टूट गई, जिससे एक युवक नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दूसरा युवक टंकी के ऊपर ही फंस गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, डायल 112 और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों की जान बचाई।
घायल युवक बीबीए का छात्र
मिली जानकारी के मुताबिक अक्षत कुमार प्रसाद (21), जो निजी कॉलेज में BBA तृतीय सेमेस्टर का छात्र है, और उसका दोस्त सुमित भक्त (19) बिना किसी अनुमति के टंकी पर चढ़ गए थे। टंकी से नीचे लौटते वक्त लोहे की कमजोर सीढ़ी अचानक टूट गई। अक्षत संतुलन नहीं संभाल सका और नीचे गिरकर घायल हो गया। उसके हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं।
सुमित ऊपर ही फंसा रहा और नीचे आने की कोशिश में खुद को जोखिम में नहीं डाल सका।
घायल छात्र अस्पताल में भर्ती
डायल 112 की टीम ने तुरंत घायल अक्षत को सेक्टर-9 अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज शुरू किया गया। पुलिस ने उसके परिवार को भी घटना की जानकारी दे दी है।
SDRF की टीम ने युवक को सुरक्षित निकाला
टंकी पर फंसे सुमित को बचाने के लिए SDRF की टीम को बुलाया गया। टीम ने सेफ्टी बेल्ट और रेस्क्यू उपकरणों की मदद से करीब आधे घंटे के प्रयास के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया। रेस्क्यू के दौरान पूरी टंकी की जर्जर हालत साफ दिखाई दी, जो किसी भी समय बड़ा हादसा का कारण बन सकती है।
पुलिस ने जांच शुरू की
भिलाई नगर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि दोनों युवक ‘थ्रिल’ के लिए टंकी पर चढ़े थे। पुलिस ने चेतावनी जारी की है कि पुरानी पानी टंकियों की हालत बेहद खराब है, और वहां चढ़ना जानलेवा हो सकता है।
अक्षत कैलाश नगर जामुल का रहने वाला है, जबकि सुमित मैत्री कुंज रिसाली में रहता है। पुलिस ने सुमित से भी पूछताछ शुरू कर दी है।

