
दुर्ग-भिलाई |
भिलाई के खुर्सीपार क्षेत्र में एक महिला को लगातार फोन कर अश्लील बातें और धमकियां देने का गंभीर मामला सामने आया है। सिलाई का काम करने वाली इस महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
पत्नी के कपड़े सिलवाने के बहाने घर पहुंचा, नंबर लिया
पीड़िता के अनुसार लगभग डेढ़ साल पहले एक शादीशुदा युवक अपनी पत्नी के कपड़े सिलवाने के बहाने उसके घर पहुंचा था। इसी दौरान उसने महिला का मोबाइल नंबर ले लिया। शुरुआत में बातचीत सामान्य रही, लेकिन कुछ दिनों बाद उसने बार-बार कॉल कर गंदी बातें करना शुरू कर दिया।
कभी प्रेम का झांसा, कभी अश्लील बातें
महिला ने बताया कि युवक कई बार प्रेम संबंध की बात कर उसे बहकाने की कोशिश करता था। विरोध करने पर वह गाली-गलौज करता और लगातार अलग-अलग नंबरों से फोन कर परेशान करता रहा।
महिला के पति ने भी इसे लेकर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद कुछ समय तक युवक शांत हो गया, लेकिन 28 नवंबर से उसने फिर लगातार फोन कर परेशान करना शुरू कर दिया।
किडनैप करने और जान से मारने की धमकी
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी न केवल अश्लील बातें करता था बल्कि ऊंची आवाज में कहता था कि वह उसे ‘उठवा लेगा’। जब महिला ने मना किया तो उसने पति और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।
लगातार मिल रही धमकियों से महिला और उसका परिवार डरे हुए हैं। महिला ने आवेदन में स्पष्ट लिखा कि भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी उसी युवक की होगी।
मजबूर होकर पहुंची थाने, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
खुर्सीपार थाना पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपी पर धारा 79 (अश्लील उत्पीड़न) और धारा 351(3) (धमकी व डराने-धमकाने) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है और पूरे प्रकरण की जांच जारी है।

