
दुर्ग-भिलाई |
दुर्ग में देर रात हुए भयावह सड़क हादसे में गर्म कपड़ों की दुकान में काम करने वाले एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह दुर्घटना संभाग आयुक्त कार्यालय के सामने रात करीब 11:30 बजे हुई, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान मनीष सिंह (30), निवासी धुबिया गांव, अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। मनीष मालवीय चौक के पास गर्म कपड़ों की दुकान में काम करता था। रोज की तरह दुकान बंद कर वह सामने के होटल में खाना खाने गया था। खाना खाने के बाद वापस लौटते समय तेज रफ्तार ट्रक उसकी जान ले गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक दुर्ग से रायपुर की ओर जा रहा था और चालक ने मनीष को देखकर भी न गति धीमी की, न ही ब्रेक लगाया। ट्रक सीधे उसे रौंदते हुए निकल गया। हादसे के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मनीष के साथी और मोहननगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मंगलवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव को यूपी स्थित गांव भेज दिया गया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मनीष सिंह शादीशुदा था और उसके दो छोटे बेटे हैं। बड़ा बेटा ढाई साल का और छोटा बेटा केवल तीन महीने का है। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोजी-रोटी के लिए घर से दूर आया मनीष इस तरह असमय मौत का शिकार होगा, इसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी।
पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से ट्रक और चालक की तलाश कर रही है।
