
दुर्ग/भिलाई। मंगलवार शाम भिलाई के सेक्टर-1 में एक जंगली सुअर के हमले से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सड़क नंबर 10 पर घर लौट रही राजकुमारी देवांगन पर अचानक झाड़ियों से निकले जंगली सुअर ने हमला कर दिया।
हमले में महिला के हाथ में गहरे घाव आए और वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।
महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और शोर मचाकर सुअर को भगाया। तुरंत ही उन्हें सुपेला स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर चोटों के चलते रायपुर रेफर कर दिया गया।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि सेक्टर-1 में पिछले कुछ दिनों से जंगली सुअरों की आवाजाही बढ़ गई है, लेकिन वन विभाग की ओर से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इससे लोगों में आक्रोश और डर का माहौल है।
निवासियों ने प्रशासन से आबादी वाले क्षेत्रों में जंगली जानवरों की बढ़ती मौजूदगी को नियंत्रित करने, झाड़ियों की सफाई कराने और गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।
दुर्ग के डीएफओ दीपेश कपिल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम को कार्रवाई के लिए भेजा गया है।
फिलहाल राजकुमारी देवांगन का उपचार जारी है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।


