दुर्ग में सामाजिक बैठक के दौरान टॉयलेट क्लीनर अटैक: तीन लोग घायल, पुलिस ने महिलाओं सहित सभी आरोपियों को पकड़ा

Spread the love

दुर्ग-भिलाई |

दुर्ग के सिद्धार्थ नगर इलाके में सोमवार शाम एक सामाजिक बैठक के दौरान विवाद अचानक हिंसक हो गया। आरोप है कि बैठक में मौजूद एक परिवार की महिलाओं ने गुस्से में टॉयलेट क्लीनर फेंक दिया, जिससे तीन लोग घायल हो गए। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

मामला कैसे शुरू हुआ

शिकायतकर्ता हरिशंकर मनहरे (45) ने बताया कि मोहल्ले में रहने वाले संजोग सूर्या, उनकी तीन बेटियाँ और दो सहेलियों को लेकर लंबे समय से समाज में चर्चा चल रही थी। लोगों ने इससे पहले भी मामला शांत करवाने की कोशिश की थी, लेकिन समाधान नहीं निकल पाया।

इसी विषय पर 1 दिसंबर की शाम काली मंदिर प्रांगण में सामाजिक बैठक रखी गई। बैठक के दौरान संजोग सूर्या और उनके साथ आई महिलाओं को समझाइश दी गई, लेकिन बात बढ़ती चली गई और उन्होंने आक्रामक व्यवहार शुरू कर दिया।

गाली-गलौज, मारपीट और टॉयलेट क्लीनर फेंकने का आरोप

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विवाद के बीच महिलाओं ने गाली-गलौज की, मारपीट की और नुकीली चीज़ों से हमला करने की कोशिश की। इसी दौरान अचानक टॉयलेट क्लीनर फेंक दिया गया, जिससे हरिशंकर मनहरे को पेट और सिर के पीछे चोटें आईं।
निलेश साण्डेकर और सोनी कुण्डे की आंखों में जलन और तेज दर्द हुआ।

घटना के दौरान भीड़ में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों में अमन मनहरे, रिक्की समुन्द्रे, अश्वनी खाण्डेकर, जयनम और नीलू माखरे शामिल थे।

इन धाराओं में दर्ज हुआ केस

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया और मामले में धारा 296, 351(3), 115(2), 191(2), 124(2) और 133 बीएनएस के तहत FIR दर्ज की है।

एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि आरोपियों ने नुकीली वस्तुओं और एसिड जैसे पदार्थ (टॉयलेट क्लीनर) का उपयोग कर हमला किया। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर अदालत में पेश कर दिया है। जांच आगे भी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?