
रिसाली, 1 दिसंबर 2025।
शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली में आज महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में ‘कैंपस कॉलिंग प्रोग्राम’ का प्रभावी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाना, उनके अधिकारों की समझ विकसित करना, सुरक्षा के प्रति सजग करना तथा समाज में उनकी सक्रिय सहभागिता को प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य महोदया एवं महिला प्रकोष्ठ प्रभारी के स्वागत उद्बोधन से हुई। इसके पश्चात छात्राओं को जागरूक करने के लिए महिलाओं की कार्यस्थल सुरक्षा, लैंगिक समानता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक चुनौतियों पर आधारित एक प्रेरक लघु फिल्म प्रदर्शित की गई।
इसके बाद प्रो. वेद प्रकाश सिंह ने पीपीटी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से छात्राओं को कानूनी अधिकारों, हेल्पलाइन नंबरों तथा कार्यस्थल पर उपलब्ध सुरक्षा प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान महिला प्रकोष्ठ द्वारा सभी छात्राओं एवं उपस्थित प्राध्यापकों को महिला सुरक्षा, सम्मान एवं जागरूकता की शपथ दिलाई गई। शपथ के माध्यम से छात्राओं ने संकल्प लिया कि वे अपने अधिकारों के प्रति सजग रहेंगी, किसी भी अन्याय या दुर्व्यवहार के विरुद्ध आवाज उठाएँगी और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में अपनी भागीदारी निभाएँगी।
अंत में प्राचार्य डॉ. अनुपमा आस्थाना ने महिला प्रकोष्ठ के प्रयासों की सराहना की तथा भविष्य में भी ऐसे उपयोगी एवं जागरूकता बढ़ाने वाले कार्यक्रमों के निरंतर आयोजन का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. रितु श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक प्रो. निवेदिता मुखर्जी, डॉ. पूजा पांडेय, विनीता, डॉ. ममता, प्रो. नूतन कुमार देवांगन, प्रो. सतीश कुमार गोटा, रोशन कुमार सिंह, महाविद्यालय के कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं।

