
दुर्ग। जमीनों के पंजीयन रेट बढ़ाए जाने का विरोध प्रदेशभर में तेज हो गया है। दुर्ग जिले में सोमवार को जमीन कारोबारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर रेट वृद्धि के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी रजिस्ट्री ऑफिस की ओर बढ़ने लगे, जिसके बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
झूमाझटकी में दर्जन पुलिसकर्मी घायल
लाठीचार्ज के दौरान कई प्रदर्शनकारी घायल हुए, वहीं झूमाझटकी और भगदड़ में आधा दर्जन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है।सरकार के आदेश के बाद जमीनों के पंजीयन शुल्क में दो गुना से अधिक वृद्धि हुई है, जिस पर कांग्रेस ने आम जनता के हितों की अनदेखी का आरोप लगाया है।

कारोबारियों का प्रदर्शन का पांचवां दिन
वहीं सरकार का कहना है कि कलेक्टर रेट बाजार मूल्य के हिसाब से तय किया गया है, जिससे किसानों और आम नागरिकों को लाभ होगा, जबकि भूमाफियाओं पर लगाम लगेगी। दुर्ग में जमीन कारोबारियों का यह प्रदर्शन लगातार पांचवें दिन जारी रहा, जिसमें आज कांग्रेस भी शामिल हुई। पुतला दहन के बाद प्रदर्शन उग्र हो गया और पुलिस को दोबारा बल प्रयोग करना पड़ा। स्थिति अब नियंत्रण में है।


