
शामली। बेदकोई-महतपुर मार्ग पर सोमवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश मिथुन गिरोह का कुख्यात सदस्य बबलू उर्फ बाबासाहेब मिश्रा मारा गया। आरोपी पर लूट, चोरी और रंगदारी के कई मुकदमे दर्ज थे।
जानकारी के अनुसार एसओजी और थानाभवन पुलिस संयुक्त रूप से गश्त कर रही थी, तभी देर रात संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखकर बदमाश ने गोली चला दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। मुठभेड़ में बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि मृतक शामली, बागपत, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर जिलों में विभिन्न घटनाओं में वांछित था। आरोपी के खिलाफ हत्या, लूट और नकबजनी के 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे।
मुठभेड़ के बाद मौके से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस का दावा है कि बदमाश अपने साथियों के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
स्थानीय पुलिस ने बताया कि बबलू अक्सर गैंग लीडर मिथुन के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता था और लंबे समय से फरार चल रहा था। उस पर एक लाख रुपये तक का इनाम घोषित करने की प्रक्रिया चल रही थी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।



