
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में SDM और BLO की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। यहां की एक हॉस्पिटल में जब टीम ने छापेमारी की तो 12वीं पास एक युवक बिना किसी डिग्री और मेडिकल रजिस्ट्रेशन के मरीजों का ऑपरेशन करते मिला, जिसके बाद टीम ने अस्पताल को सिल कर दिया है।
यह पूरा मामला कसडोल विकासखंड के कटगी गांव का है। यहां संचालित संस्कार हॉस्पिटल पर SDM और BLO की टीम ने छापेमारी की है। टीम जब अंदर पहुंची तो 12वीं पास एक युवक को मरीजों का ऑपरेशन करते देख दंग रह गई। इसके अलावा वहां कई कमियां और लापरवाही सामने आई, जिसके बाद अस्पताल को सील कर दिया गया।
गर्भवती महिला की मौत के बाद शुरू हुई जांच
दरअसल, बिते महीने अस्पताल में एक गर्भवती महिला की मौत हो गई थी, तभी से अस्पताल पर कई गंभीर सवाल खड़े हो गए थे। इस मामले में जब जांच की गई तो कई अनियमितताएं पाई गई थी। इसी कड़ी में SDM और BLO की टीम ने संस्कार हॉस्पिटल में छापेमारी की और कई अनियमितताओं के साथ ही लापरवाही का भी खुलासा किया।
12वीं पास युवक कर रहा था मरीजों का ऑपरेशन
जांच में पता चला कि संस्कार हॉस्पिटल पिछले तीन साल से बिना रजिस्ट्रेशन, बिना कोई योग्य डॉक्टर, बिना रजिस्टर्ड नर्सिंग स्टाफ और बिना जरूरी मेडिकल सेवाओं के संचालित हो रही थी। हैरान कर देने वाली बात यह है कि 12वीं पास दुखिद राम साहू भी बिना किसी डिग्री और मेडिकल रजिस्ट्रेशन के मरीजों का ऑपरेशन कर रहा था।
अस्पताल को किया गया सील
हैरानी की बात तो यह है कि इतनी बड़ी लापवाही के बावजूद संस्कार हॉस्पिटल बिना किसी रूकावट के खुले आम चल रहा था। वहीं इस मामले में SDM रामरतन दुबे का कहना है कि जांच में कई गंभीर गड़बड़ियां पाई गई है और संचालकों पर कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी गई है। फिलहाल अस्पताल को सील कर दिया गया है और आगे की जांच की जा रहा है।



