
दुर्ग/अमलेश्वर |
अमलेश्वर-पाटन मुख्य मार्ग पर रविवार को हुआ एक भीषण सड़क हादसा पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल पैदा कर गया। सड़क पार कर रहे दो मासूम दोस्तों को तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 12 वर्षीय टकेश्वर साहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल है और रायपुर के एक निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर जिंदगी से जूझ रहा है।
साइकिल से सड़क पार करते ही दबोचा तेज रफ्तार वाहन ने
घटना 30 नवंबर की बताई जा रही है। पास ही स्थित एक वाहन शोरूम के सामने यह हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फुटेज में साफ दिखता है कि दोनों बच्चे साइकिल पर सड़क पार करने की कोशिश कर रहे थे, तभी पाटन की ओर से आ रही फॉर्च्यूनर (CG08 AW 9300) ने उन्हें रौंद दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि साइकिल उछलकर दूर जा गिरी और दोनों बच्चे सड़क पर तड़पते दिखे।
गाड़ी थाने में, पर ड्राइवर आज़ाद—परिजनों में आक्रोश
दर्दनाक बात यह है कि घटना के इतने घंटे बाद भी पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार नहीं किया है। वाहन को अमलेश्वर थाने में ज़रूर जब्त कर लिया गया है, लेकिन ड्राइवर को पूछताछ के बाद जाने दिया गया। फुटेज में हादसे के तुरंत बाद चालक को वहीं खड़ा देखा गया है, फिर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
स्थानीय लोग और परिजन पुलिस की इस लापरवाही से बेहद नाराज हैं।
पिता का दर्द—“मेरा इकलौता बेटा था… न्याय चाहिए”
टकेश्वर के पिता रोहित साहू का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने कहा,
“वो मेरा एकमात्र बेटा था… उसकी जगह कोई नहीं ले सकता। तेज रफ्तार गाड़ी ने मेरी दुनिया उजाड़ दी। मुझे सिर्फ न्याय चाहिए।”
हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण और व्यापारी सड़क पर जुट गए और कठोर कार्रवाई की मांग करते रहे।
थाना प्रभारी का बयान—“आज दर्ज होगी FIR”
अमलेश्वर थाना प्रभारी बसंत कुमार बघेल ने बताया कि दोनों बच्चों को गंभीर हालत में तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया था। एक बच्चे की मौत हो चुकी है, जबकि दूसरे का इलाज जारी है।
उन्होंने कहा—
“मर्ग की प्रक्रिया पूरी होते ही FIR दर्ज की जाएगी। वाहन को थाने में रख लिया गया है। ड्राइवर मौके से भागा नहीं था। आगे की कार्रवाई आज की जाएगी।”
हादसे ने फिर खड़े किए सुरक्षा सवाल
अमलेश्वर-पाटन रोड पर तेज रफ्तार वाहनों की समस्या लंबे समय से उठती रही है। हादसे के बाद लोग सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर स्पीड कंट्रोल और पुलिस पेट्रोलिंग की सख्त जरूरत है।



