
शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली के वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों ने दिनांक 28 नवंबर 2025 को औद्योगिक क्षेत्र स्थित सेल रिफैक्टरी यूनिट, भिलाई (बी.आर.पी फैक्ट्री, मरोदा) का शैक्षणिक एवं औद्योगिक भ्रमण किया। यह भ्रमण महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अनुपमा अस्थाना के निर्देशन तथा वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. नूतन कुमार देवांगन एवं विज्ञान संकाय के प्रो. सतीश कुमार गोटा के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
भ्रमण का मुख्य उद्देश्य एनईपी 2020 के अनुरूप छात्रों में वैज्ञानिक, विश्लेषणात्मक तथा व्यावहारिक दृष्टिकोण विकसित करना था। इस अवसर पर विद्यार्थियों को औद्योगिक उत्पादन प्रक्रिया, गुणवत्ता नियंत्रण एवं आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन के वास्तविक पहलुओं को करीब से समझने का मौका मिला।
विद्यार्थियों ने रिफैक्टरी यूनिट के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में कच्चे माल के चयन से लेकर अंतिम उत्पाद तैयार होने तक की पूरी प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। भ्रमण के दौरान यह ज्ञात हुआ कि यूनिट में विभिन्न प्रकार की मूल एवं सिलिका रिफ्रैक्टरियां (तापसह ईंटें) निर्मित की जाती हैं। साथ ही, उच्च क्षमता वाले रोटरी भट्टे में चूना पत्थर का केल्सीनेशन किया जाता है, जिसका उपयोग भिलाई इस्पात संयंत्र में लोहे और इस्पात उत्पादन हेतु किया जाता है।
विद्यार्थियों ने कंपनी के प्रबंधन अधिकारियों से संवाद कर उद्योग जगत की व्यावहारिक जानकारियाँ भी अर्जित कीं।

इस भ्रमण में महाविद्यालय से प्रो. लिनेन्द्र कुमार वर्मा, प्रो. ममता, श्री सुखनंदन साहू सहित 40 से अधिक विद्यार्थी सहभागी रहे।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अनुपमा अस्थाना ने वाणिज्य एवं विज्ञान विभाग को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे औद्योगिक भ्रमण विद्यार्थियों को उद्योग जगत की वास्तविक परिस्थितियों से परिचित कराते हैं तथा उनके सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।


