रिसाली महाविद्यालय में संविधान दिवस का आयोजन

Spread the love

शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली में 26 नवम्बर 2025 को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में राजनीति विज्ञान विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. नागेंद्र शर्मा (अधिवक्ता, जिला न्यायालय दुर्ग) रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। मुख्य वक्ता डॉ. नागेंद्र शर्मा ने भारतीय संविधान की विशेषताओं, मानवाधिकारों, मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों पर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि “संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि देश की आत्मा है”, जो प्रत्येक नागरिक को समानता, स्वतंत्रता एवं न्याय का अधिकार प्रदान करता है। अपने उद्बोधन में उन्होंने मानव अधिकारों की वर्तमान परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता पर भी प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को जागरूक एवं जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुपमा अस्थाना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान हमारे राष्ट्रीय चरित्र का दर्पण है। युवा पीढ़ी को इसके आदर्शों को जीवन में आत्मसात करते हुए सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन की दिशा में कार्य करना चाहिए। उन्होंने “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” का संकल्प दिलाते हुए संविधान प्रस्तावना की शपथ भी दिलाई।

राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. नागरत्ना गनवीर ने संविधान के मूल उद्देश्यों—संप्रभुता, समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता, लोकतंत्र और गणतंत्र—का उल्लेख करते हुए बताया कि संविधान ही भारत की 140 करोड़ जनसंख्या को एक सूत्र में पिरोता है। उन्होंने कहा कि संविधान प्रेम, भाईचारा एवं एकता की सीख देता है और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की आधारशिला है।

कार्यक्रम का संचालन कु. यामिनी ने किया तथा आभार प्रदर्शन के. गौरी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में प्राचार्य, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. निवेदिता मुखर्जी, प्रो. नूतन कुमार देवांगन, प्रो. लिनेन्द्र कुमार वर्मा, श्रीमती विनीता, डॉ. रितु श्रीवास्तव, प्रो. सतीश कुमार गोटा, प्रो. वेदप्रकाश सिंह, डॉ. ममता सहित स्टाफ तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की सफल सहभागिता ने संविधान दिवस को सार्थक एवं यादगार बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?