
जगदलपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, परपा थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से दो युवकों की मौत
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में शुक्रवार को हुए भीषण सड़क हादसे में मेडिकल कॉलेज के दो स्टूडेंट्स की मौत हो गई। परपा थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे से शहर में शोक का माहौल है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ढाबे के पास हाइवा ने मारी जोरदार टक्कर
जानकारी के अनुसार, मृतक अंकित दानी और आलिया, दोनों 2021 बैच के मेडिकल स्टूडेंट्स थे और कॉलेज की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान सड़क किनारे स्थित एक ढाबे के पास तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों छात्र बाइक से उछलकर दूर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने शुरू की जांच
परपा थाना पुलिस ने मौके की जांच की और ट्रक को जब्त कर लिया है। चालक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।
पुलिस का कहना है कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
कॉलेज परिसर में शोक
घटना की खबर मिलते ही मेडिकल कॉलेज में शोक की लहर दौड़ गई। साथियों और शिक्षकों ने दोनों छात्रों की असमय मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया।

