
बालोद,
जिला पंचायत बालोद ने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के अंतर्गत लेखा सह MIS सहायक (संविदा) के 1 रिक्त पद हेतु पुनः भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहले जारी विज्ञापन में इस पद के लिए कोई अभ्यर्थी चयनित नहीं हुआ था।
मिशन संचालक SRLM नवा रायपुर के आदेश और पूर्व विज्ञापन के संदर्भ में 14 नवंबर 2025 को आयोजित जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक में पुनः भर्ती किए जाने का निर्णय लिया गया। समिति ने विस्तृत दिशा-निर्देश, नियम-शर्तें एवं विज्ञापन प्रारूप को अनुमोदित किया।
आवेदन करने की अंतिम तिथि
इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी अपने आवेदन 05 दिसंबर 2025, शाम 5:30 बजे तक
केवल पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज सकते हैं।
सीधे, ई-मेल या किसी अन्य माध्यम से भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन स्वतः निरस्त माने जाएंगे।
रिक्त पद का विवरण
पद का नाम: लेखा सह MIS सहायक (संविदा)
कुल पद: 01
वर्ग: अनुसूचित जनजाति (मुक्त)
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कॉमर्स में स्नातक।
मान्यता प्राप्त संस्था से कंप्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा/डीसीए।
लेखा संबंधी न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव (सरकारी/अर्द्धसरकारी/अनुदानित संस्था)।
NRLM में अनुभव हेतु अतिरिक्त वेटेज।
मेरिट अंक (कुल 100 अंक)
स्नातक प्रतिशत पर — 35 अंक
कंप्यूटर डिप्लोमा प्रतिशत पर — 20 अंक
बारहवीं प्रतिशत पर — 20 अंक
दसवीं प्रतिशत पर — 10 अंक
अनुभव — अधिकतम 10 अंक
वेतनमान
एकमुश्त मासिक वेतन – ₹23,350
आवेदन भेजने का पता:
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बालोद, जिला बालोद (छत्तीसगढ़)


