टाउनशिप में 15 मिनट के भीतर दो चेन स्नैचिंग, तीन आरोपी हिरासत में; एक फरार

Spread the love

दुर्ग–भिलाई। टाउनशिप इलाके में बुधवार की सुबह महज 15 मिनट के भीतर दो अलग-अलग महिलाओं से सोने की चेन लूट ली गई। दोनों वारदातें सुबह 7:15 से 7:30 बजे के बीच हुईं। बाइक सवार दो बदमाशों ने महिलाओं को निशाना बनाकर चेन झपटी और फरार हो गए। पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर तीन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक की तलाश जारी है।

पहली घटना: मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से लूट
सेक्टर-6 थाना क्षेत्र में सुबह करीब 7:15 बजे घटना हुई। पीड़िता शशि श्रीवास्तव रोज की तरह सेक्टर-10 की सड़क नंबर 23 पर टहल रही थीं। तभी तेज रफ्तार बाइक पर आए दो युवकों ने उनसे सोने की चेन छीन ली। वारदात इतनी तेजी से हुई कि वह न तो छीनने वाले युवकों को रोक सकीं और न ही बाइक का नंबर देख पाईं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच शुरू की।

दूसरी घटना: स्वेटर में कीड़ा बताकर दिया झांसा
सुबह करीब 7:30 बजे दूसरी वारदात भट्टी थाना क्षेत्र में हुई। अमृत बाई साहू सेक्टर-1 स्कूल के पास पैदल जा रही थीं, तभी बाइक सवार दो युवक उनके पास रुके और कहा कि उनके स्वेटर के अंदर कीड़ा घुस गया है। ध्यान भटकते ही पीछे बैठे युवक ने उनकी चेन झपट ली। पीड़िता के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए पर तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।

CCTV से मिले सुराग, तीन गिरफ्तार
दोनों वारदातों में बदमाशों ने एक जैसी तरकीब अपनाई—सुबह की सैर पर निकली महिलाओं को निशाना बनाना और झांसा देकर चेन झपटना। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर तेजी से कार्रवाई करते हुए चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

पुलिस ने महिलाओं से अपील की है कि सुबह-सुबह एकांत इलाकों में चलते समय सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?