
जामुल थाना क्षेत्र की घटना, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज
भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र में तंत्र विद्या और शादी का झांसा देकर एक 21 वर्षीय युवती को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। आरोप रायपुर निवासी 40 वर्षीय हेमंत अग्रवाल और उसकी मां लीला अग्रवाल पर लगा है। पीड़ित युवती के परिजनों के अनुसार, आरोपी ने पहले शादी का भरोसा दिलाकर युवती से शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद पढ़ाई का बहाना बनाकर उसे रायपुर ले गया, जहां करीब डेढ़ साल तक मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना की गई।

पीड़िता किसी तरह रायपुर से भागकर भिलाई पहुंची, लेकिन मंगलवार को आरोपी फिर वहां पहुंच गया और उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर ले गया। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में भी दर्ज हुआ है, जिसका वीडियो युवती के कुरूद निवासी माता-पिता ने पुलिस को सौंप दिया।
शिकायत और वीडियो सबूत मिलने के बाद जामुल पुलिस ने आरोपी हेमंत अग्रवाल के खिलाफ मारपीट और शारीरिक प्रताड़ना सहित अन्य प्रासंगिक धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

