बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: लॉरेंस बिश्नोई का भाई गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई दिल्ली में गिरफ्तार

Spread the love

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: लॉरेंस बिश्नोई का भाई गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई दिल्ली में गिरफ्तार

अमेरिका से डिपोर्ट होने के बाद एनआईए ने की बड़ी कार्रवाई

दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही एनआईए की गिरफ्त में आया अनमोल बिश्नोई

नई दिल्ली। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और गैंगस्टर-टेरर नेटवर्क से जुड़े मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई का भाई गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को बुधवार को एनआईए ने दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया। अनमोल को अमेरिका से डिपोर्ट किए जाने के बाद भारत लाया गया, जहां उतरते ही एनआईए की टीम ने उसे हिरासत में ले लिया।

हत्याकांड और आतंक नेटवर्क में अहम भूमिका का आरोप

अनमोल बिश्नोई पर आरोप है कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ मिलकर बाबा सिद्दीकी हत्याकांड सहित कई बड़ी आपराधिक साजिशों में शामिल रहा। जांच एजेंसियों के अनुसार, वह विदेश में बैठकर भारत में अपराधियों को निर्देश देता था और गैंग के लिए महत्वपूर्ण फैसले लेता था।

टेरर-गैंगस्टर गठजोड़ केस में 19वीं गिरफ्तारी

एनआईए द्वारा जांच किए जा रहे गैंगस्टर-टेरर नेटवर्क मामले में अनमोल बिश्नोई 19वां गिरफ्तार आरोपी है। उसका भाई लॉरेंस बिश्नोई पहले से ही जेल में बंद है, जबकि गोल्डी बराड़ सहित कई गैंग के सदस्य भी एजेंसियों के रडार पर हैं।

मार्च 2023 की चार्जशीट में पहले ही था नाम

एनआईए ने मार्च 2023 में दायर चार्जशीट में अनमोल बिश्नोई का नाम शामिल किया था। उस पर 2020 से 2023 के बीच लॉरेंस बिश्नोई और डेज़िग्नेटेड आतंकवादी गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने, शूटरों को लॉजिस्टिकल सपोर्ट देने और उगाही करने जैसे गंभीर आरोप हैं।

अमेरिका में रहकर चला रहा था पूरा गैंग

एजेंसी के अनुसार, अनमोल बिश्नोई अमेरिका में रहते हुए भी गैंग से जुड़े अपराधों की योजनाएँ बनाता था,

  • शूटरों को ठिकाना उपलब्ध कराता
  • वीडियो/ऑडियो के जरिए निर्देश देता
  • बड़े व्यापारियों से उगाही कराता

उसकी विदेश से की गई गतिविधियाँ नेटवर्क को मजबूत करने में महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं।

एनआईए करेगी गहन पूछताछ

गिरफ्तारी के बाद एनआईए अब अनमोल से गैंगस्टर-टेरर नेटवर्क, हथियार आपूर्ति, फंडिंग और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुड़े तथ्यों पर विस्तृत पूछताछ करेगी। एजेंसी का कहना है कि आगे और भी खुलासे संभव हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?