
भिलाई। थाना पुरानी भिलाई पुलिस ने प्रतिबंधित हथियारों के बढ़ते उपयोग पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इंजीनियरिंग पार्क के पास हथखोज बस्ती में मारपीट कर रहे आरोपियों को पकड़कर एक बड़ी जघन्य वारदात होने से रोक दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गए थे और मारपीट में कई लोगों को गंभीर चोटें आई थीं। मामले में थाना पुरानी भिलाई में अपराध क्रमांक 453/2025 धारा 191(2), 296, 119(1), 351(3), 109, 118(1) बीएनएस के तहत FIR दर्ज की गई।
24 घंटे के भीतर सभी आरोपी गिरफ्तार
फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस ने मुखबिर लगाए और 24 घंटे के भीतर आरोपियों को घेराबंदी कर दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं –
मो. दिलकश पिता मो. जाविर (उम्र 25)
मो. लाडले अली पिता मो. जाविर बली (उम्र 20)
मो. जाबिर अली पिता स्व. अब्दुल अजीज (उम्र 50)
साथ ही 3 आपराधिक प्रवृत्ति के किशोरों को भी पकड़ा गया।
कई सामान बरामद
तलाशी में आरोपियों के पास से धारदार चाकू, लकड़ी का बेसबॉल बैट, बांस व अन्य डंडे बरामद किए गए, जिनके सहारे वे एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यह गंभीर अपराध टल गया।

तीन आरोपी नाबालिक
पकड़े गए तीनों बालिग आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, जबकि तीन बालकों को किशोर न्यायालय में पेश किया गया। थाना पुरानी भिलाई की टीम की तत्परता और सतर्कता से एक बड़ी घटना होने से टल गई ।


