
नई दिल्ली। साइबर अपराधियों ने एक रिटायर्ड कर्नल को निशाना बनाते हुए बिना OTP लिए ही उनके बैंक खाते से 28 लाख रुपये उड़ा लिए। यह मामला साइबर सुरक्षा में बढ़ती कमजोरियों और नए तरीकों से होती ठगी का ताजा उदाहरण बन गया है।

ऐसे शुरू हुआ ठगी का खेल
जानकारी के अनुसार, ठगों ने कर्नल को एक मोबाइल नंबर से संपर्क कर एक APK फाइल भेजी। इसे एक जरूरी ऐप बताकर डाउनलोड करने के लिए कहा गया। कर्नल ने जैसे ही फाइल डाउनलोड की, हैकर्स को उनके फोन पर रिमोट एक्सेस मिल गया।

खाते से निकाले 28 लाख रुपये
रिमोट एक्सेस मिलते ही साइबर ठगों ने बिना OTP डाले बैंक खाते में मौजूद 28 लाख रुपये अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए उड़ा लिए। कर्नल को तब पता चला जब बैंक खाते में बैलेंस कम होने के संदेश आने लगे।
OTP के बिना कैसे हुई ठगी?
साइबर विशेषज्ञों के अनुसार, APK फाइल में मौजूद मैलवेयर ने फोन के नेटवर्क और बैंकिंग ऐप दोनों का कंट्रोल हैकर्स के पास पहुंचा दिया। इससे वे
स्क्रीन देख सकते थे,
- फोन का संचालन कर सकते थे,
- और बैंकिंग ऐप में लॉगिन भी कर सकते थे।
- इस तरह उन्हें किसी OTP या वेरिफिकेशन की जरूरत ही नहीं पड़ी।
पुलिस में शिकायत दर्ज
ठगी का पता चलते ही रिटायर्ड कर्नल ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही बैंक को भी संदिग्ध ट्रांजेक्शन रोकने का निर्देश दिया गया है।


