CG: कैबिनेट की बैठक शुरू, हाफ बिजली योजना पर हो सकता है फैसला, धान खरीदी, गौरव दिवस, विधानसभा के शीतकालीन सत्र पर होगी चर्चा

Spread the love

रायपुर 15 नवंबर 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गयी । आज की बैठक में सरकार कई महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दों पर चर्चा होने के साथ ही बिजली बिल हाफ योजना के फैसले पर मुहर लगने की संभावना है।

जानकारी के मुताबिक बैठक में मुख्य रूप से कल से शुरू हो रहे धान खरीदी, हाफ बिजली बिल योजना लागू करने की अंतिम समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा खरीदी केंद्रों की तैयारियां, परिवहन व्यवस्था और भुगतान प्रक्रिया की प्रगति पर भी रिपोर्ट पेश की जा सकती है। बताया जा रहा है कि कैबिनेट बैठक में विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तारीख तय करने पर भी चर्चा होगी।

अधिकारियों के मुताबिक यह सत्र नवंबर के आखिरी सप्ताह या दिसंबर के पहले सप्ताह में हो सकता है। इसके अलावा राज्य सरकार की अलग-अलग विकास योजनाओं और जनहित से जुड़ी घोषणाओं की प्रगति पर भी चर्चा हो सकती है। कैबिनेट बैठक में जनजाति गौरव दिवस के आयोजन की तैयारियों पर भी चर्चा होगी।

इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के छत्तीसगढ़ आने की संभावना है। उनके कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और स्वागत समारोह की रूपरेखा पर भी विस्तार से चर्चा की जा सकती है। इसके अलावा, कैबिनेट बैठक में वित्त विभाग से जुड़ी कुछ प्रस्तावित नीतियों, ग्रामीण विकास योजनाओं और शिक्षा विभाग से संबंधित फैसलों को भी मंजूरी दी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?