
दुर्ग-भिलाई |
भिलाई के सेक्टर-7 स्थित एक स्कूल में सोमवार को छुट्टी के समय 9वीं कक्षा के दो छात्रों के बीच हुई झड़प हिंसक रूप ले गई। आरोप है कि एक छात्र ने कटर की ब्लेड से अपने ही सहपाठी पर हमला कर दिया — घायल छात्र के पीठ व कंधे पर गंभीर घाव आए हैं और उन्हें अस्पताल में लगभग 28 टांके लगे हैं।
क्या हुआ:
विद्यालय की घंटी बजते ही बच्चे बाहर निकल रहे थे तभी दो छात्र आपस में विवादित हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार अचानक एक छात्र ने चाकू जैसी ब्लेड निकाल कर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद शिक्षकों ने घायल छात्र को प्राथमिक उपचार दिया और बाद में परिजन उसे अस्पताल ले गए।
परिजनों का विरोध:
घायल छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि घटना के बाद तुरंत एम्बुलेंस और पुलिस नहीं बुलाई गई और आरोपित छात्र को सुरक्षित जगह पर छुपाने की कोशिश की गई। परिजन तथा उनके साथ आए लोग स्कूल पहुंचकर जोरदार नारेबाजी करने लगे।
प्रबंधन का कहना:
स्कूल प्रशासन ने इन आरोपों को खारिज किया है। प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि जैसे ही जानकारी मिली, पहले परिजन को सूचित किया गया और फिर पुलिस व आपात सेवा को कॉल की गई। उन्होंने कहा कि आरोपी छात्र को केवल तब तक एक कमरे में रखा गया था जब तक स्थिति शांत नहीं हुई और पुलिस नहीं आई।
प्रहरी कार्रवाई:
भिलाई नगर थाना ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी नाबालिग से पूछताछ जारी है और मामले की आगे की विवेचना पुलिस कर रही है। जिले के छात्र सुरक्षा और स्कूलों में सुरक्षा उपायों को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है।

