
रायपुर/दुर्ग। थाना सोमनी क्षेत्र में रविवार 09 नवंबर 2025 को उस समय सनसनी फैल गई जब ख़ुटेरी गांव के पास नदी में एक मानव कंकाल का सिर का हिस्सा तैरता हुआ दिखाई दिया। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और तलाश के दौरान नदी में एक नीले रंग की बलेनो कार (क्रमांक CG 08 AD 2623) मिली।
कपड़ों से की है मृतक की पहचान
कार को नदी से बाहर निकालकर जांच की गई, जिसमें एक मानव शव पाया गया। शव की पहचान भर्रेगांव, चौकी सुरगी थाना बसंतपुर निवासी लीलाधर कुंभकार (37 वर्ष) के रूप में हुई। पहचान मृतक के भाई शत्रुहन कुंभकार द्वारा कार, कार में मिली वस्तुओं और शव पर पहने कपड़ों के आधार पर की गई।

कई दिनों से था लापता
गौरतलब है कि लीलाधर कुंभकार 24 अगस्त 2025 से लापता था और उसकी मिसिंग रिपोर्ट दुर्ग जिले के चौकी जेवरा सिरसा थाना पुलगांव में दर्ज थी। थाना सोमनी पुलिस मामले की सभी संभावित कोणों से विस्तृत जांच कर रही है। नदी में कार कैसे पहुंची, दुर्घटना थी या कोई अन्य कारण—इन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

