
दुर्ग जिला अस्पताल की घटना, दवा के रिएक्शन से मौत की आशंका
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला अस्पताल में शुक्रवार को नसबंदी ऑपरेशन के दौरान दो महिलाओं की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों की हालत ऑपरेशन टेबल पर ही बिगड़ गई थी। डॉक्टरों ने आनन-फानन में उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। घटना के बाद जिला अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है।

ऑपरेशन के दौरान अचानक बिगड़ी तबीयत
सर्जरी टीम की प्रमुख डॉ. उज्जवला देवांगन ने बताया कि नसबंदी के दौरान ही दोनों महिलाओं को अचानक झटके आने लगे और शरीर में अकड़न दिखाई दी। तत्काल उन्हें ओटी से निकालकर करीब 200 मीटर दूर स्थित आईसीयू में शिफ्ट कराया गया।
एक की अस्पताल में, दूसरी की रास्ते में मौत
सिविल सर्जन डॉ. आशीष मिंज ने बताया कि बजरंग नगर निवासी 27 वर्षीय पूजा यादव ने आईसीयू में ही दम तोड़ दिया। वहीं, सिकोला भाटा निवासी 30 वर्षीय किरण यादव को परिजन बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाने की तैयारी में थे, तभी रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। आईसीयू में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने सीपीआर (हृदय को पुनर्जीवित करने की कोशिश) दी, लेकिन कोई असर नहीं हुआ।
दवा के रिएक्शन से मौत की आशंका
अस्पताल प्रबंधन ने प्राथमिक जांच में मौत का कारण सर्जरी के दौरान दी गई किसी दवा के रिएक्शन (प्रतिक्रिया) को बताया है। सर्जरी टीम की प्रमुख डॉ. देवांगन ने भी इसी आशंका को मुख्य कारण माना है। फिलहाल सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है।

