
बालोद 8 नवंबर 2025। बालोद जिले के दल्लीराजहरा में एक बस ड्राइवर ने खुद के ऊपर डीजल डालकर आग लगा ली। इस घटना में गंभीर रूप से झुलसे ड्राइवर की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि मृतक चालक कांकेर के कच्चे माइंस में बस का चालक था। उसने ये आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसका अभी खुलासा नही हो सका है। पुलिस ने इस घटना पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक दल्लीराजहरा के लोडिंग साइड में रहने वाला मिथलेश साहू कांकेर में कच्चे माइंस बस का चालक था। शुक्रवार की शाम उसने खुद पर डीजल डालकर आग लगा ली। घटना के बाद लोगों ने कंबल डालकर किसी तरह आग बुझाई। लेकिन तब तक मिथलेश करीब 95 प्रतिशत तक झुलस चुका था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया।
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।दल्लीराजहरा थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में परिजनों के बताया कि मृतक मिथलेश साहू कांकेर जिले के कच्चे माइंस में बस चलाने का काम करता था और कर्मचारियों को लाने-ले जाने की जिम्मेदारी निभाता था। आत्महत्या करने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने इस घटना पर मर्ग कायम कर मृतक के इस आत्मघाती कदम की वजह जानने के लिए जांच शुरू कर दी है।

