जिला रोजगार कार्यालय दुर्ग में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन – 100 पदों पर भर्ती का अवसर

Spread the love

दुर्ग, 08 नवम्बर।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, दुर्ग (मालवीय नगर चौक) द्वारा 10 नवम्बर, दिन सोमवार, प्रातः 10:30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस कैम्प में एस.आर. हॉस्पिटल एण्ड कॉलेज, चिखली, दुर्ग हेतु विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।

इस भर्ती प्रक्रिया में ड्यूटी डॉक्टर (मेडिकल ऑफिसर), डेंटिस्ट, फार्मासिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, पैथोलॉजी लैब टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन, ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन, नेत्र रोग सहायक (आप्थाल्मिक टेक्नीशियन), नर्सिंग स्टाफ, सुपरवाइजर, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट, मैनेजर, लेक्चरर, लाइब्रेरियन, कंप्यूटर ऑपरेटर, आई.टी. इंचार्ज, फील्ड ऑफिसर, एकाउंटेंट, सिक्युरिटी गार्ड, मल्टीपल वर्कर, आया बाई, कुक, सफाई कर्मचारी, ड्राइवर एवं अन्य कर्मचारियों सहित कुल 100 पदों पर भर्ती की जाएगी।

उक्त सभी पदों के लिए वेतनमान 7,000 रुपए से 50,000 रुपए प्रतिमाह निर्धारित है। आवेदन हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, बी.ई., बी.टेक., पैरामेडिकल टेक्नीशियन प्रमाणपत्र, नर्सिंग प्रमाणपत्र, मेडिकल टेक्नीशियन, डीसीए, पीजीडीसीए अथवा किसी भी स्नातक डिग्रीधारी उम्मीदवार उपयुक्त हैं।

इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र, अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र/आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/राशन कार्ड), रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं उनकी छायाप्रतियों के साथ प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित हो सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार erojgar.cg.gov.in, Chhattisgarh Rozgar App, facebook.com/mccdurg अथवा रोजगार कार्यालय के सूचना पटल से प्राप्त कर सकते हैं।

संपर्क करें:
उप संचालक,
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र,
मालवीय नगर चौक, दुर्ग (छत्तीसगढ़)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?