
दुर्ग, 07 नवम्बर 2025।
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा ग्राम महमरा में “सिकल सेल एनीमिया एवं रक्त समूह परीक्षण” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक शाला, महमरा (जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़) में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. सोमेन्द्र कुमार ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए सिकल सेल एनीमिया जैसी मोनोजेनेटिक बीमारियों के कारण, लक्षण एवं उनकी रोकथाम से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि आधुनिक विज्ञान एवं जैव प्रौद्योगिकी (Biotechnology) समाज में स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं विकास के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव ला रही है।

विभाग के विद्यार्थियों ने बच्चों को विज्ञान के महत्व, पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण, जल संरक्षण और प्लास्टिक के कम उपयोग जैसे विषयों पर प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में बायोटेक्नोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. श्वेता पांडेय के मार्गदर्शन में शोधार्थी सुश्री निशी जैन एवं श्री देव प्रकाश ने सक्रिय भागीदारी निभाई और कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कार्यक्रम के आयोजन में प्रो. तरुण कुमार साहू का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) शिविर के अंतर्गत विद्यालय परिसर में इस कार्यक्रम के आयोजन में मार्गदर्शन प्रदान किया। शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों ने स्वच्छता, सहयोग एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति जन-जागरूकता फैलाने का संदेश भी दिया।
विद्यालय परिवार ने महाविद्यालय की टीम का हृदयपूर्वक स्वागत करते हुए ऐसे जन-जागरूकता कार्यक्रमों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रेरणादायक एवं सार्थक बताया।

