
आज दिनांक 07 नवम्बर 2025 को शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा विस्तार गतिविधि का आयोजन ग्राम महमरा में किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह के निर्देशानुसार प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन शा. प्रा./मा. शाला महमरा दुर्ग (छ.ग.) में किया गया।
इस कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने विद्यालय के बच्चों के साथ भारतीय संविधान, मूल अधिकार और नागरिक से जुड़े उनके मूल कर्तव्य के बारे में बताया, विद्यार्थियों से संवाद करके शिक्षा का महत्व, पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता, तथा भविष्य निर्माण के प्रति जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। विद्यार्थियों ने बच्चों को प्रेरित करते हुए बताया कि शिक्षा केवल ज्ञान प्राप्ति का साधन नहीं, बल्कि जीवन को दिशा देने का माध्यम है। साथ ही पर्यावरण के संरक्षण हेतु छोटी-छोटी आदतों जैसे पौधारोपण, जल संरक्षण और प्लास्टिक के प्रयोग में कमी पर बल दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में महाविद्यालय का एन.एस.एस. शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने स्वच्छता, सहयोग और सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ शकील हुसैन के मार्गदर्शन में,प्राध्यापकगण – तरुण साहू, शहबाज अली, डॉ. राजेश्वरी जोशी, डॉ. रश्मि गौर, श्रीमती राखी भारती तथा अमित सिंह उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया और कार्यक्रम की सफलता की सराहना की। विद्यालय परिवार ने महाविद्यालय की टीम का हृदय से स्वागत करते हुए ऐसे कार्यक्रमों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी बताया।




