
धमधा (दुर्ग)। दूध डेयरी लोन और बीमा के नाम पर ग्रामीणों से ठगी करने वाले गिरोह का दुर्ग पुलिस ने पर्दाफाश किया है। थाना धमधा पुलिस ने इस मामले में बैंक मैनेजर समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने प्रधानमंत्री पशु लोन योजना के नाम पर 27 ग्रामीणों से करीब 46 लाख रुपये की ठगी की थी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी मधु पटेल और एचडीएफसी बैंक कर्मचारी विकास सोनी ने ग्रामीणों को लोन दिलाने का झांसा देकर उनके नाम पर खाते खुलवाए। लोन की 40% सब्सिडी और जल्दी ब्याज चुकाने की बात कहकर उन्होंने ग्रामीणों से सुरक्षा के नाम पर चेक लिए, और उन्हीं चेकों के जरिए खातों से रकम निकालकर अपने रिश्तेदारों व परिचितों के खातों में ट्रांसफर कर दी।

6 आरोपी गिरफ्तार
मुख्य आरोपी विकास सोनी और मधु पटेल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि आज पुलिस ने 6 अन्य आरोपियों — भागवत ठाकुर, हरिशचंद यादव, मुकेश पटेल, बी. ईश्वर राव (बैंक मैनेजर), जवाहर सोनी और हेमंत सिन्हा — को भी गिरफ्तार किया है।
अब तक मामले में कुल 8 आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस जांच में सामने आया कि कुछ आरोपियों ने अपने खातों में गैरकानूनी राशि ट्रांसफर कर मुख्य आरोपी को सौंपी, जबकि बैंक मैनेजर ने लोन प्रक्रिया में सहयोग कर फर्जी लेन-देन को मंजूरी दी। पुलिस ने अब तक मामले में कुल 8 आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। आगे की जांच जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि ठगी के पैसों का इस्तेमाल कहां और कैसे किया गया।
