नवाचार एवं उद्यमिता पर संकाय एवं छात्र अभिविन्यास कार्यक्रम

Spread the love

सांदीपनी एकेडमी अछोटी में दिनांक 04 नवम्बर 2025 को आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ एवं संस्थान नवाचार परिषद के संयुक्त तत्वावधान में “नवाचार एवं उद्यमिता” विषय पर संकाय सदस्य एवं विद्यार्थियों हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों में नवाचार की सोच विकसित करना तथा उद्यमिता के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन के उपरांत मुख्य अतिथि एवं रिसोर्स पर्सन के स्वागत के साथ हुआ।
प्राचार्य महोदया ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए नवाचार आधारित शिक्षा के महत्व एवं युवा शक्ति की भूमिका पर प्रकाश डाला।

मुख्य वक्ता श्री राम के. साहू, अध्यक्ष –संस्थान नवाचार परिषद , प्रशासनिक अधिकारी एवं समन्वयक आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ ,सांदीपनी एकेडमी,बिलासपुर ने अत्यंत प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्धक सत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने विद्यार्थियों में सृजनात्मकता, समस्या समाधान क्षमता एवं उद्यमशील मानसिकता विकसित करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया। श्री साहू ने नवाचार, स्टार्टअप संस्कृति तथा उद्यमिता के क्षेत्र में उपलब्ध असीम संभावनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं, गतिविधियों एवं सफल स्टार्टअप के उदाहरण भी साझा किए।

उन्होंने विद्यार्थियों को नौकरी खोजने के बजाय रोज़गार सृजक बनने हेतु प्रेरित किया तथा विचारों को व्यवसायिक मॉडल में बदलने और इन्क्यूबेशन सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया पर भी प्रकाश डाला।

सत्र के अंत में प्रश्नोत्तर का दौर हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए अपने विचार एवं प्रश्न प्रस्तुत किए। मुख्य वक्ता ने उनके उत्साह की सराहना की तथा भविष्य में गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था संचालक श्री महेंद्र चौबे ,प्रशासनिक अधिकारी सुधीर कुमार तिवारी, प्राचार्य डॉक्टर स्वाति श्रीवास्तव, नर्सिंग विभाग के प्राचार्य आकांक्षा रानी , आई टी आई विभाग के प्राचार्य दिगेश साहू , श्री गुलशन कुमार बेहरा ,अध्यक्ष –संस्थान नवाचार परिषद एवं समन्वयक आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ ,सांदीपनी एकेडमी, अछोटी का विशेष योगदान रहा

कार्यक्रम का संचालन नेहा भारद्वाज द्वारा किया गया, जिसमें संसाधन व्यक्ति, आयोजन समिति, संकाय सदस्यों एवं छात्र समन्वयकों को कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद दिया गया।

यह अभिविन्यास कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी एवं प्रेरणादायक सिद्ध हुआ, जिसने नवाचार एवं उद्यमिता के प्रति नई सोच और सकारात्मक दृष्टिकोण का संचार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?