
बेमेतरा। 25 अक्टूबर को हुए चर्चित डिफेंडर कार दुर्घटना के मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे। सभी घायलों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया था, लेकिन अब घटना के सात दिन बाद मामला फिर सुर्खियों में है।

आरोपी के पिता ने पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप
हादसे के मुख्य आरोपी मेहर सलूजा के पिता बलमीत सलूजा ने बेमेतरा कोतवाली पहुंचकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस ने जांच के दौरान उनकी गाड़ी से करीब डेढ़ से दो करोड़ रुपए के सोने-चांदी के जेवरात गायब कर दिए। उन्होंने इस संबंध में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है।
हादसे के समय बरामद हुई थी लग्जरी कार
घटना 25 अक्टूबर की है, जब एक डिफेंडर कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। कार में सवार सात लोग बुरी तरह घायल हुए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया और वाहन को जब्त किया था।
जांच में नया मोड़
अब बलमीत सलूजा की शिकायत के बाद जांच का दायरा और बढ़ सकता है। उन्होंने आरोप लगाया है कि गाड़ी में रखे गए कीमती आभूषणों की जानकारी पुलिस को दी गई थी, लेकिन जब वाहन वापस मिला तो जेवरात गायब थे।
पुलिस कर रही है जांच
इस बीच बेमेतरा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि शिकायत के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और यदि कोई भी दोषी पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।
