
जांजगीर-चांपा।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, जांजगीर-चांपा द्वारा जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आगामी 07 नवम्बर 2025, दिन शुक्रवार को एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। यह मेला जिला रोजगार कार्यालय परिसर, जांजगीर-चांपा में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक आयोजित होगा।
रोजगार मेले में विभिन्न निजी कंपनियों द्वारा योग्य अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के आधार पर नियुक्त किया जाएगा।
नियोजक संस्थान सॉफ्ट इंटेलिजेंट सिक्योरिटी सर्विस रायपुर (छ.ग.) द्वारा निम्नलिखित पदों पर भर्ती की जाएगी—
क्रमांक पदनाम रिक्त पद योग्यता मासिक वेतनमान (रु.) कार्यस्थल
1 सिक्योरिटी गार्ड 100 5वीं, 8वीं उत्तीर्ण ₹13,000 रायपुर
2 सुपरवाइजर 50 10वीं से स्नातक ₹11,000 – ₹15,000 रायपुर
3 ऑफिस सुपरवाइजर 03 12वीं से स्नातक ₹15,000 – ₹20,000 दुर्ग, भिलाई
4 जूनियर ऑफिसर / सिक्योरिटी ट्रेनिंग (एसटीएस) 03 स्नातक ₹15,000 – ₹20,000 रायपुर
5 मार्केटिंग मैनेजर 02 स्नातक / एमबीए ₹15,000 – ₹20,000 रायपुर
6 लेबर 20 5वीं उत्तीर्ण ₹15,000 रायपुर
इच्छुक युवक-युवतियां निर्धारित तिथि पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ रोजगार मेले में उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय, जांजगीर-चांपा से संपर्क किया जा सकता है।



