नवा रायपुर के ब्लू वाटर में फिर हादसा: दो स्कूली छात्रों की डूबकर मौत,अब तक 35 लोगों की जा चुकी है जान

Spread the love

रायपुर। नवा रायपुर स्थित प्रसिद्ध ब्लू वाटर खदान में एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ है। घूमने पहुंचे दो स्कूली छात्रों की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, दोनों छात्र अपने दोस्तों के साथ यहां पिकनिक मनाने आए थे। इसी दौरान पानी में नहाने उतरे और गहराई का अंदाजा न होने के कारण डूब गए।

शवों को निकला गया बाहर 

मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मदद की कोशिश की, लेकिन छात्रों को बचाया नहीं जा सका। सूचना पर पुलिस और गोताखोरों की टीम ने शवों को बाहर निकाला।

अब तक 35 लोगों की हो चुकी मौत

गौरतलब है कि ब्लू वाटर खदान में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है, बावजूद इसके लोग बार-बार चेतावनियों को नजरअंदाज कर यहां पहुंचते हैं। स्थानीय प्रशासन और पुलिस द्वारा कई बार “खदान में नहाने या उतरने की मनाही” के बोर्ड लगाए गए हैं, परंतु लोग सेल्फी और एडवेंचर के चक्कर में खतरा मोल लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?